धड़कनों के तार झनझनाते रहे। उन से सुख-दुख के गीत उमगते उपजते रहे,-
जिन्हें मैं आज सदस्यों को काव्य-स्वादन करवाने के लिए पाठकों के सम्मुख
ले आया हूँ। मुझे विश्वास है उन सभी को जिन्हों ने कभी सपनों के साज पर
धड़कनों के गीत गुनगुनाए हैं, मेरे गीत गाएंगे।
मानव जीवन मुख दुख की धूप छाँह से घिरा कहीं कराह रहा है. कहीं मुस्कुरा रहा है। संसार जिस किनारे घर पहुँचे सुख पाता हूँ मैं वहीं से निराश फिर से ले आया जीवन तरी को तूफानों में .............. ये आकुल आहें राख ही तो कर देते हमारी मुस्कानों को यदि कहीं ये आँसू दयातूर हो बरस उन्हें गीला न कर देते। मैं खुश हूँ इस संधि पर जो मुस्कानों और कांसुओं में हुई...............
मैं तो स्मृति के मधुर क्षणों को बटोर कर उसी के ध्यान में गुनगुनाता रहा हूँ, उसी गुनगुनाहट के कुछ अवशेष यहाँ इन गीतों के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है .........
जब तक कामनाएं एवं लालसाएं नटी सा नाच नाचती रहता है। तब तक उस मानव उस चिर वांछित परम पुनीत महान को पा, समरस हो, उसी दिव्य में नहीं समा सकता - यद्यपि आत्मा, आतुर है, उत्सुक है, युग-युग से उस महामिलन के लिए। यह मेरी जीवन कहानी, मानव जीवन , की कहानी ही तो है। जिस का आरम्भ सृष्टि से बहुत पूर्व और अन्त प्रलय के पश्चात होता है।